Life mein sbke liye kuch na kuch lines likhi, ek din socha chalo khudpr bhi kuch likha jaye. To pehli baar kuch apne uper likhne ki koshish ki hai aur yahi poem reason bhi tha ki mujhe apna poem blog close kr dena pada, kyunki mere hi ek frnd ne isse mere blog se uthakr ek site pr paste kr diya tha.. So plz guys isse copy paste mt krna, jus read it n enjoy it.. But coz m back, my poetry blog is back and so nw the Anjana is backkk .. I knw kuch jyada hi tareef krdi hai apni is poem mein khudki pr hope ki aap log achhe se digest kr loge :P .. Anjana -- Its simply me :)
****अन्जाना****
वो रुका, थमा और फिर चला
लडखडाया, गिरा और फिर बढ़ा
हर बार एक तूफ़ान आता, सब तहस-नहस कर जाता
बिखरे पत्तों को वो फिर से उठाता, हर बार फिर नया आशियाँ बनाता
घाव भरने से पहले वक़्त उसे कर देता हरा
वो भी तो पर ढीठ था
लडखडाया, गिरा और फिर बढ़ा
दर्द में भी हँसी रहती थी चेहरे पर कुछ इस तरह
खुदा भी क्न्फ्युस हो जाता, बन्दा गम में भी क्यों मुस्कुरा रहा
गम दूसरों के देखकर, उसकी आँखें हो जाती थी नम
हमेशा सबसे हंसके मिलना, कहता इक दिन कुछ कर दिखायेंगे हम
किस्मत से हर वक़्त था लड़ता, सबको लगता अब तो ये गया
पर वो भी यारों ढीठ था
लडखडाया, गिरा और फिर बढ़ा
जिंदादिली की मिसाल था, वो बन्दा बड़ा कमाल था
हर किसी को समझ ना आता था, वो अनसुलझा एक सवाल था
उसकी हर बात में एक मस्ती थी, सबकी जान उसमें बसती थी
कुछ सपनों ने था दगा किया, कुछ अपनों ने दिल तोड़ दिया
बाहर से दिखता पहले जैसा , पर अंदर से था टूट गया
वक़्त के साथ वो फिर संभला क्यूंकि
वो भी यारों ढीठ था
लडखडाया, गिरा और फिर बढ़ा
उसकी ज़िन्दगी में अब भी दुःख हैं कई
पर आज भी किसीको कुछ बताता नहीं
वो खुश ना सही पर मायूस भी नहीं
डर लगता वो सबको छोड़ चला जाये ना कहीं
कितनी भी बड़ी मुश्किल हो वो संभाल लेगा
हर बुरे वक़्त को वो टाल देगा
सबको ये यकीन है क्यूंकि वो है ही यारों ढीठ इतना
लडखडाएगा , गिरेगा और फिर बढेगा
लडखडाएगा , गिरेगा और फिर बढेगा
Aman_The_One
Aman_The_One
No comments:
Post a Comment